दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाल लियाl दिल्ली सचिवालय में उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, राजेन्द्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और गोपाल राय ने भी दिल्ली सचिवालय में पदभार संभालाl
दूसरी ओर मंत्रियों के विभागों की भी घोषणा कर दी गयी हैl एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखा हैl वहीं मनीष सिसोदिया को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनाया गया हैl उन्हें शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सतर्कता, पर्यटन, सेवा, कला, संस्कृति और भाषा विभाग आवंटित किया गया हैl गोपाल राय को पर्यावरण विभाग आवंटित किया गया है और महिला एवं बाल विकास विभाग को राजेंद्र पाल गौतम को आवंटित किया गयाl सत्येंद्र कुमार जैन के अधीन दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) हैl