कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अब राज्यों को लॉकडाउन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान और दिल्ली के बाद अब बिहार और तेलंगाना सरकार ने भी पूरे राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को लेकर एक अहम बैठक रविवार शाम को बुलाई थी, इसी बैठक के दौरान पूरे सूबे को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही तेलंगाना को भी पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान दोनों ही राज्यों में केवल अनिवार्य और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।